एशिया कप : भारत बनाम पाकिस्तान ! किसका पलड़ा भारी ? पाकिस्तान को हल्के में मत लेना !
भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त 2022 में एशिया कप (Asia Cup) में आमने सामने होंगे। दोनों टीमों के प्लेइंग एकादश(Playing XI) क्या होगा ? चलो बात करते हैं।
किसका पलड़ा किसपे हैं भारी ?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आजतक किस फॉर्मेट में कितना मैच खेला गया हैं और कौन सा टीम कितना मैच जीता हैं नीचे दीया गया हैं।
👉Test Format
Total Played= 59
India Wins= 09
Pakistan Wins= 12
Match Draw= 38
टेस्ट मैच
कुल खेला = 59
भारत जीत = 09
पाकिस्तान जीत = 12
मैच ड्रा = 38
👉ODI Format
Total Played= 132
India Wins= 55
Pakistan Wins= 73
Match Draw= 04
वनडे मैच
कुल खेला = 132
भारत जीत = 55
पाकिस्तान जीत = 73
मैच ड्रा = 04
👉T20 Format
Total Played= 09
India Wins= 06
Pakistan Wins= 02
Match Draw= 01
टी२० मैच
कुल खेला = 09
भारत जीत = 06
पाकिस्तान जीत = 02
मैच ड्रा = 01
ईन सूत्रों से पता चलता हैं की टैस्ट और एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी हैं।
सिर्फ़ 20 ओवर के मैचों में भारत अपना दम दिखा पाए हैं। भारत को पाकिस्तान दल के प्लेयर को हल्के में नहीं लेना चहिए।
अब बात करते हैं दोनों दलों के स्क्वाड के बारे में :
(Indian Squard)
Rohit Sharma, Shreyas Iyre, Suryakumar Yadav, Virat Kohli, Axar Patel, Deepak Hooda, Hardik Pandya, Ravichandran Ashwin, Rabindra Jadeja, Dinesh Karthik, KL Rahul, Rishabh Pant, Arshdeep Singh, Avesh Khan, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Ravi Bishnoi, Yuzvendra Chahal
भारत दस्ते
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यरे, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई , युजवेंद्र चहल
(Pakistan Squard)
Asif Ali, Babar Azam, Fakhar Zaman, Haider Ali, Iftikhar Ahmed, Khushdil Shah, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim, Shadab Khan, Mohammad Rizwan, Haris Rauf, Muhammad Hasnain, Naseem Shah, Shahnawaz Dahani, Usman Qadir
पाकिस्तान दस्ते
आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर
आपको क्या लगता हैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कौन कौन से प्लेयर खेलेंगे । यानि की दोनों टीमों के बेस्ट प्लेइंग इलेवन ( Playing XI ) क्या होने वाला वाला हैं ? आप अपना रॉय नीचे कमेंट करके ज़रूर बताना।
आपको बता दूं की भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi) इस मैच का हिस्सा नहीं होगें। क्या आप इन दिग्गज गेंदवाजो को मिस कर रहे हों ? कॉमेंट करके ज़रूर बताना।