स्कूल और कॉलेज में टॉपर(Topper) कैसे बने ?

 स्कूल और कॉलेज में टॉपर(Topper) कैसे बने ?




       नमस्कार मेरा नाम अभिषेक है और आज मैं आप सभी को स्कूल और कॉलेज में टॉपर बनने की सीकरेट  तरीका (topper secret trick) बताऊंगा। 


        हर कोई चाहता है कि स्कूल या कॉलेज में अच्छे मार्क्स लाएं। टॉपर स्टूडेंट बने, क्या आप नहीं चाहते स्कूल और कॉलेज के टॉपर लिस्ट में आपका भी नाम हो? 


     हर कोई चाहता है! 


        चलो आज मैं आप सभी को बताता हूं कि मैंने कैसे स्कूल और कॉलेज में टॉप किया । मैं पहले एक एवरेज स्टूडेंट हुआ करता था और मैंने अपनी पढ़ाई में कुछ स्मार्ट ट्रिक(smart trick) का यूज किया, उसके बाद मुझे अच्छा रिजल्ट देखने को मिला। क्लास में टॉपर लिस्ट में मेरा भी नाम शामिल होने लगा। 


         क्लास में टॉपर (topper) बनना आसान है और नहीं भी !  अगर आप स्मार्ट स्टडी करोगी तो आपके लिए टॉपर बनना आसान हो जाएगा।


       टॉपर बनने के स्मार्ट स्टडी टिप्स एंड ट्रिक की तरफ बढ़ते हैं । मैं इस को 6 भागों में डिवाइड किया हूं, जो नीचे दर्शाया गया है।


(1) टाइम टेबल बनाना

(2) सेल्फ स्टडी करना

(3) ग्रुप स्टडी के फायदे

(4) स्कूल या कॉलेज से पहले सिलेबस (syllabus) को खत्म करना

(5) इंटरनेट (internet) का इस्तेमाल करना

(6) रिवीजन (revision) करना


(1) टाइम टेबल (time table) बनाना


       आप पहले समय निर्धारित करो कि आपको कौन सा विषय कितना समय पढ़ना है। जो विषय आपको ज्यादा कठिन लगता है इस विषय को ज्यादा समय पढ़ो। अगर आप समय का सही इस्तेमाल नहीं करोगे तो आपका समय बर्बाद हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा।


(2) सेल्फ स्टडी (self study)करना


        आप स्टूडेंट(student) हो, इसीलिए आपका फर्ज बनता है कि आप खुद अपना बुक निकालो(open your book) और पढ़ाई करो। इतना पढ़ो कि आपको अपना पेरेंट्स बोले की ज्यादा मत पढ़! अपने पेरेंट्स (मां, बाप, भाई, बहन) की कहने का इंतजार मत करो खुद अपने आप पढ़ो। 


(3) ग्रुप स्टडी (group study) के फायदे


       ग्रुप स्टडी(group study)के बहुत फायदे हैं। ग्रुप स्टडी का मतलब यह नहीं कि सारे के सारे एक साथ पढ़ाई करो । ऐसा नहीं !  पहले एक विषय चुनो । सारे दोस्तों उसको अपने घर से पढ़ाई करके उसके अगले दिन अपने दोस्तों से सवाल पूछो इससे आपका बहुत फायदा होगा। जिस सवाल का जवाब आपको पता नहीं होगा उस सवाल का जवाब भी आपको मिल जाएगा। 


(4) स्कूल या कॉलेज से पहले सिलेबस को खत्म करना


           यह टिप्स सबसे अलग है। आज तक आपको किसी ने नहीं बताया होगा। स्कूल(school) या कॉलेज(college) या ट्यूशन(tuition) से पहले किसी भी विषय को खुद से खुद पढ़ो।  इससे क्या होगा कि उस विषय में क्या-क्या है ? तुम्हें पहले पता चल जाएगा और तुम्हें जो भी डाउट है क्लास के दौरान अपने डाउट क्लियर(doubt clear)  कर दो। 


(5) इंटरनेट का इस्तेमाल करना


         आज के टाइम में खास करके लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन क्लास(online class) शुरू हुई थी और हर घर में स्मार्टफोन(स्मार्ट phone) मौजूद हैं । अपने बुक(बुक)  के किसी भी विषय को गूगल(google) या यूट्यूब(यूटयूब) पर सर्च करके पढ़ो या फिर वीडियो देखकर उसको समझने के लिए कोशिश  करो। यही करने से किसी भी विषय को समझने में और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। 


(6) रिवीजन (revision) करना


         अगर आप किसी विषय को एक बार पढ़ रहे हो और सोच रहे हो कि एग्जाम(exam) में याद हो जाएगा और मैं सब कुछ लिख लूंगा। ऐसा बिल्कुल पॉसिबल नहीं है । आपको किसी भी विषय को बार बार पढ़ना पड़ेगा, बार-बार प्रैक्टिस करना पड़ेगा । अगर याद नहीं हो रहा है तो उसको बार-बार नोट कॉपी(note copy) में लिखना पड़ेगा।


         यह छः टिप्स आप फॉलो करो।  आप भी टॉपर(topper) बन सकते हो। मैं अपना एक्सपीरियंस(experience)  शेयर कर रहा हूं। पहले मैं एक एवरेज स्टूडेंट की तरह हुआ करता था । फिर मैं यह सारे टिप्स  एंड ट्रिक को फॉलो किया और मेरा नंबर भी अच्छा खासा आया था आप यह ट्रिक को फॉलो कर सकते हो |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.