INDW VS ENGW :
भारतीय महिला क्रिकेट दल और इंग्लैंड महिला क्रिकेट दल के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड के धरातल पर इंग्लैंड महिला दल को 3-0 में क्लीन स्वीप किया।
भारतीय महिला क्रिकेट दल और इंग्लैंड महिला क्रिकेट दल के बीच खेला गया तीन मुकाबले में से भारत के महिला दल तीनों मुकाबले में इंग्लैंड महिला दल को अपने ही घर पर धूल चटाई।
पहले मुकाबले में 228 रन का पीछा करते हुए भारतीय महिला दिल्ली 44.2 दो ओवर में जीत हासिल कर ली। दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट दल ने तो 333 रन का विशाल स्कोर विपक्षी दल के सामने खड़ा कर ली। जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट महिला दल 245 रन में सारी विकेट गंवा दी।
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट दल के बीच खेला गया अंतिम मुकाबला
टॉस हारने के बाद भारत पहले बल्लेबाजी कि जिसमें से 45.4 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई । स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकीय पारी होते हुए भी भारत इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई और विपक्षी टीम को 170 रन का लक्ष्य सामना करना पड़ा। जवाब में इंग्लैंड महिला क्रिकेट दल के खिलाड़ियों ने 153 रन पर पूरी खिलाड़ी सिमट गई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से झूलन गोस्वामी ली संन्यास
भारतीय महिला क्रिकेट दल और इंग्लैंड महिला क्रिकेट दल के बीच खेला गया अंतिम मुकाबले भारतीय महिला के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की आखिरी मैच थी। इस मैच में झूलन गोस्वामी बोलिंग करते हुए 2 विकेट चटकाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले ली। क्या आप भारतीय महिला स्पेस बॉलर झूलन गोस्वामी को मिस कर रहे हैं अगर हां तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को मांकड़ करते हुए आउट की और भारत जीत हासिल की
44 ओवर में भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाज करते हुए दीप्ति शर्मा के ओवर में खुद दीप्ति ने इंग्लैंड के आखिरी विकेट को माकंड करते हुए रनआउट की। जिसे देखकर इंग्लैंड क्रिकेट दल के सभी प्लेयर्स के साथ फैंस भी निराश हो गए और साथ ही में इंग्लैंड महिला दल के अच्छे बार बल्लेबाजी करने वाले चार्ली डीन बीच मैदान पर रो पड़े।
उस समय ना कि भारत और इंग्लैंड दल के खिलाड़ी और फैंस खामोश हो पड़े बल्कि पूरी क्रिकेट जगत में खामोशी कि माहौल नजर आई।
इससे पहले भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने जॉस बटलर को मांकड़ करते हुए रन आउट किये थे। यह नियम तभी भी लागू हो चुकी थी और आज भी वह नियम में कोई बदलाव नजर नहीं आई। जैसे दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी तो बैटिंग के ऑपोजिट साइड पर चार्ल्स डीन ने दीप्ति शर्मा के बॉल फेंकने से पहले ही वह रनर लाइन को पार कर ली थी। इस मौके को दीप्ति शर्मा गवाना नहीं चाही
और मौके पाकर रन आउट कर दी । फिर उसके बाद पूरी इंग्लैंड दल के खिलाड़ी और दर्शक के साथ साथ ड्रेसिंग रूम में भी सन्नाटा देखने को मिली। कुछ इंग्लैंड क्रिकेटर का मानना की जो भी यह हुआ हमारी टीम के साथ गलत हुआ । लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह नियम पहले भी लागू हो चुकी थी, अगर आप गेंद फेंकने से पहले रनर एंड से मैदान छोड़कर चले जाओगे तो रन आउट करने से आउट ही दिया जाएगा।
आपको क्या लगता है इस मैच पर जो आखिरी विकेट लिया गया क्या यह आउट था या फिर नियम के खिलाफ था ? क्या इंग्लैंड के अंतिम खिलाड़ी आउट नहीं थी नीचे कमेंट करके आप अपनी राय जरूर पेश करें और हमारे पेज पर नए हैं तो हमारे पेज को फॉलो जरूर करें।