Ind VS Nz : केन विलियमसन टीम से हुए बाहर, एक गेंदबाज को बना दीया गया हैं कप्तान
नमस्कार दोस्तों,
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की भारत और न्यूजलैंड के बीज खेला जाने वाला तीन T20 मैचों के हाल के बारे में । आखिर इस शृंखला में किन किन प्लेयर को सामिल किया गया हैं और किन किन खिलाड़ियों को बाहर निकाला गया हैं आइए जानते हैं।
भारतीय स्क्वाड (Indian Squard)
सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड, सुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, ईशान किशन, जीतेश शर्मा, कुलदीप यादव, युजबेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
न्यूजीलैंड स्क्वार्ड (New Zealand)
मिचएल ब्रेकवेल, मार्क चैपमैन, डायल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मिचेल रिपन, फिन एलान, डेन क्लीवर, डेवोन कनवे, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, लौकी फर्गुसन, बेन लिस्टर, हैनरी शिपले, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
न्यूजीलैंड टीम के हिस्सा नहीं हैं केन विलियमसन
न्यूजलैंड टीम में कप्तान केन विलियमसन हिस्सा नहीं हैं इनके गैर हाज़िरी में टीम कैसे खेलती हैं देखने लायक़ होगा। उनके अलावा उनके प्रमुख गेंदबाज टिम साउदी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं ।
भारतीय टीम में नए खिलाड़ीयो की वापसी
जी हां दोस्तों भारतीय दल में पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार की वापसी देखने को मिली हैं । पृथ्वी शॉ घरोई क्रिकेट के एक टेस्ट मैच में त्रिशतकीय पारी खेलके टी20 में अपनी जगह पक्की की हैं, परन्तु प्लेइंग ११ में सामिल होना नामुमकिन सा मालूम होता हैं ।