Ind Vs Nz, 2 nd T20 सीरीज बराबर, भारतीय फैंस लगभग निराश हो चुके थे ।

 Ind Vs Nz, 2 nd T20 सीरीज बराबर, भारतीय फैंस लगभग निराश हो चुके थे


नमस्कार दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि भारत बनाम न्यूजलैंड के दूसरा टी २० मुकाबले में भारत कैसे लड़खडाते हुए मैच में जीत हासिल की । लगभग भारतीय टीम मैच हारने वाले थे फिर जैसे तैसे करके मैच जीत गए तो आइए जानते है मैच का हाल क्या हुआ था ।



न्यूजलैंड की पारी:


पहले टॉस जीतकर न्यूजलैंड ने 21 रन पर पहला विकेट फिन एलन की रुप में खोया। 60 रन पर लगातार विकेट खोते हुए टीम की आधा बल्लेबाज पॉलिलियन लौट चूके थे। मिचेल सांटनेर नॉट आउट रहकर 19 रन की पारी खेली। जवाब में टीम पूरे बीस ओवर में मात्र 99 रन ही बना पाया , जो उनके एक न्यूनतम स्कोर में से एक था।


भारतीय स्पिनर की बोलबाला: 


न्यूजलैंड बनाम भारत दूसरा टी 20 में भारतीय स्पिनर 13 ओवर फैंकी। युजबेंद चहल मात्र 2 ओवर में चार रन देकर 1 विकेट हासिल की । भारतीय फॉस्ट बॉलर अर्शदीप सिंह और शिवम मावी ने मिलकर मात्र 3 ओवर फैंकी , अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिला जिसकी वजह से उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 


भारत की पारी : 


100 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए ऐसा लग रहा था भारतीय दल आसानी के साथ मैच जीत जायेगा । परन्तु ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। न्यूजलैंड के स्पिनर ने मिलकर 17 ओवर फेंके । ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक एक विकेट प्राप्त हुआ ।

भारतीय बेस्टमैन पूरी तरह से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे । 70 रन पर 4 विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भारत की पारी को संभाला।


आखिरी ओवर में रोमांच: 


भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए मात्र 6 रन चाहिए थे मात्र कहने के लिए सिर्फ 6 रन परंतु एक पहाड़ जैसे बल्लेवाज़ो को लगता था । एक एक रन बनाने में दिक्कत हो रही थी। पहले गेंद पर हार्दिक पांड्या 1 रन, दूसरे गेंद पर सूर्यकुमार डॉट बाल खेल कर घबरा गए थे । तीसरे गेंद और चौथे गेंद पर एक एक रन दौड़कर 2 गेंद पर भारत को 3 रन चाहिए था । 5 वी गेंद पर सूर्यकुमार यादव एक चौका लगाकर भारत को जीत दिलवाया और सीरीज 1–1 में बराबरी पर है और अंतिम मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा ।


चहल को क्यों गेंदबाजी नहीं मिली: 


कल टीम में चहल की वापसी हुई जिसके बद्दोलत उन्होने 2 ओवर में मात्र 4 रन देकर किफायती गेंदबाजी की जिसमे से 1 ओवर मेडन विकेट था । पिच में स्पिनर के लिए बहोत मदद था और दीपक हुडा से 4 ओवर कराया गया जबकि t 20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चहल से मात्र दो ओवर , जिसे लेकर फैंस कप्तान हार्दिक पांड्या को गुस्सा हुए । 


आपको क्या लगता है चहल से पूरे 4 ओवर डलवाना चाहिए था या नहीं या फिर हार्दिक का फैसला सही था कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताइएगा। 

धन्यवाद

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.